Maharajganj

सदर ब्लाक :हटाए गए सचिव और जेई, शुरू हुई रिकवरी की तैयारी

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सदर ब्लाक कार्यालय में बिना कार्य कराए ही 6 लाख तीन हजार 96 रुपए के भुगतान मामले में जांच के बाद अनियमितता मिलने के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है। जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देश के क्रम में प्रथम चरण में कार्रवाई करते हुए कार्य के प्रभारी रहे व सदर ब्लाक के ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह को ब्लॉक से हटाते हुए जिला विकास अधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है वहीं जेई सुनील यादव को भी ब्लॉक से हटाते हुए जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। पूरे मामले में भुगतान हुई राशि की रिकवरी के लिए भी तैयारी शुरू कर दी गई है इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कर्ण सिंह को जांच अधिकारी नामित किया गया है। साथ ही उन्हें दो दिनों के भीतर तकनीकी  जांच पूरी करते हुए आख्या उपलब्ध कराते हुए निर्देश दिया गया है। जिससे की रिकवरी कराई जा सके।  मुख्य विकास अधिकारी संतोष राय ने बताया कि सदर ब्लॉक में बिना कार्य हुए भुगतान के मामले में दो फर्मों को भुगतान किया गया है जिसमें  सिद्धि विनायक ईट उद्योग तथा स्वतंत्र इंटरप्राइजेज का नाम शामिल है। इन दोनों फार्मो को भुगतान किस स्थिति में किया गया है तथा कुल कितने सरकारी धन का अपव्यय किया गया है इसकी जांच के लिए लोक निर्माण विभाग प्रांति खंड के सहायक अभियंता कर्ण सिंह को जिमेदारी दी गई है। दो दिनों के भीतर उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद इसमें रिकवरी की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल